मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर कस्बे के स्टेप बाय स्टेप इंटरनेशनल स्कूल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता महेश सैनी व सुरेश सैनी ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लोक डाउन की स्थिति के कारण समस्त रक्त संग्रहण केंद्रों पर रक्त की कमी के चलते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन स्टेप बाय स्टेप इंटरनेशनल स्कूल सीकर बाजार श्रीमाधोपुर मे मां सावित्री बाई फुले समिति स्कूल शिक्षा परिवार एवं सर्व समाज श्रीमाधोपुर के द्वारा किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष मे एस के हॉस्पिटल सीकर के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। आयोजक मंडल के सुरेश सैनी, महेश सैनी जाजोद ने बताया कि मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे पी सैनी, एस आई गिरधारी लाल डींगवाल, अशोक सोनी गोविन्दपुरा, रमेश सैनी,दयाराम सैनी पार्षद, रामोतार सैनी पार्षद, कैलाश सैनी पंकज इंदौरा, विमल सैनी,अनिल सैनी, अशोक सैनी जाजोद, गौतम अग्रवाल, ललित सैनी, मयंक गोयल, अजय सैनी, राजू बागवान, झाबरमल फोगावट सहित 34 रक्तदाताओं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तदान किया।