ताजा खबरसीकर

रक्तदान शिविर में 400 लोगों ने किया रक्तदान

महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में

श्रीमाधोपुर(अमर चंद शर्मा) कस्बे की महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय में हांसपुर के शहीद तथा महाविद्यालय के एनसीसी के पूर्व छात्र महेश निठारवाल की प्रथम पुण्यतिथि तथा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रक्तदान शिविर व मैराथन का आयोजन हुआ। एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, कॉलेज के निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य वीके सैनी, डॉ माधव सिंह, महावीर सिंह, महेंद्र जाखड़,नाहर सिंह, सचिव गीता खर्रा ने शहीद महेश निठारवाल की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर शिविर का शुभारम्भ किया। एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कहा कि शहीदों के नाम पर रक्तदान जैसे शिविर लोगों को प्रेरणा प्रदान करते है। इस प्रकार के आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों में देश सेवा का जज्बा पैदा होता है। डॉ बलबीर सिंह, डॉ अरुण शर्मा, डॉ हुकुम सिंह, डॉ नरेंद्र, डॉ सुभाष बाजिया, डॉ संजय शर्मा तथा अमित शर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति कमजोर नहीं होता, बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर, श्री कल्याण अस्पताल सीकर तथा पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने कुल चार सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से शहीद महेश निठारवाल के पिता गिरधारी लाल, माता अणची देवी, भाई राजेश निठारवाल तथा वीरांगना सुमन देवी तथा पुत्री अनुष्का का सम्मान किया। एसडीएम गुप्ता तथा अन्य अतिथियों ने शहीद परिजनों का सॉल तथा प्रतीक चिह्न ओढ़ाकर सम्मानित किया। आर्टिस्ट लक्ष्मण कुमावत ने हाथ से बनाई पेंटिंग भेंट कर शहीद वीरांगना का सम्मान किया। रक्तदान शिविर में कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल, सह संयोजक राकेश शर्मा, मैराथन संयोजक कैलाश चंद्र, डॉ राकेश वर्मा, रतन लाल, मंच संचालक प्रमोद वर्मा,कुलदीप कुमावत, सुशीला देवी, विजेंद्र पूनिया, मांगीलाल कुमावत, जितेंद्र पूनिया तथा स्काउट्स एनएसएस और एनसीसी ने सेवाएं प्रदान की। इसके बाद शहीद महेश निठारवाल के घर से महात्मा गांधी महाविद्यालय तक मैराथन आयोजित हुई। मैराथन को एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता व अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मैराथन में विकास सिंह कर्णावत ने प्रथम स्थान, जयसिंह चौधरी ने दूसरा तथा जितेंद्र कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त विकास सिंह कर्णावत को इक्कतीस सौ, जय सिंह चौधरी को इक्कीस सौ तथा जितेंद्र कुमार को ग्यारह सौ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न व टी-शर्ट तथा मैराथन में विजेता धावकों को एक-एक टी-शर्ट प्रदान की। एनसीसी कैडेट्स ने शहीद महेश निठारवाल को मार्च-पास्ट के साथ सलामी दी।

Related Articles

Back to top button