झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को दीपावली के रूप में मनाया

101 दीप जला भगवान राम को लगाया लड्डुओं का भोग

झुंझुनूं, अयोध्या में ऐतिहासिक बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर भूमि पूजन के दिन को धार्मिक रूप से स्थानीय चूना चौक स्थित पार्क में समारोह पूर्वक मनाया गया । इस खुशी में झुंझुनू नागरिक मंच के तत्वाधान में उत्साह पूर्वक सजीव राम दरबार की झांकी सजाई गई । चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमियां ने बताया कि इस लम्हें को यादगार बनाने के लिए भारत के नक़्शे पर 101 दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई तथा आतिशबाजी कर 31किलो लड्डू व पेड़ों का प्रसाद लगा कर वितरण गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद नरेन्द्र कुमार, विभागीय संघचालक डॉ दयाशंकर बावलिया,भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वम्भर पूंनिया, पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, भाजपा नेता महेश बसावतिया,भारतीय कला रामलीला परिषद के अध्यक्ष विनोद सिंघानिया,चुणाचौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, महेंद्र सोनी, देवेंद्र मोहन छक्कड़ , चंद्रभान खजुरिया, रमाकांत पुरोहित, मोहन पुरोहित, प्रदीप पुरोहित , आशीश तुलस्यान , पवन सैनी, अमित स्वामी आदि विशिष्ट जन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button