दीनबन्धू दीनानाथ अभियान के अन्तर्गत
झुन्झुनू, आज लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के दीनबन्धू दीनानाथ अभियान के अन्तर्गत झुन्झुनू में हिन्दू बस्तियों में ‘‘रामचरित मानस’ व ‘सरल गीता’’ की पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओमनाथ महाराज, गणेश चैतन्य महाराज मण्डावा, आकाशगिरी महाराज पकौड़ी की ढ़ाणी, डाॅ. कमलेश महाराज बगड़, रामपूजन पाण्डे बगड़ के द्वारा विमोचन कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया ने बताया कि कार्यक्रम में रामगढ़
से शेखावाटी प्रभारी मनोज शर्मा, योगेश चैमाल, रतन जोशी, लीलाधर पुरोहित, ट्रस्ट प्रभारी विवेक बावलिया झुन्झुनू, श्रीराम शर्मा, पार्षद संजय पारीक, मातृ शक्ति ममता शर्मा, ताराचन्द भोड़कीवाला, महावीर शर्मा, नारायण पाण्डे, विपुल छक्कड़, योगेन्द्र सिंह बगड़, सौरभ, शिवम, अवनीश, आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित जोशी ने बताया कि दीनबन्धु दीनानाथ अभियान एक आध्यात्मिक चेतना शिविर के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह ट्रस्ट के द्वारा 10 दीनबन्धूओं के घरों में सरल गीता व रामचरित मानस की पुस्तके भेंट की जाएगी व किसी एक घर में सुन्दरकाण्ड का पाठ सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।