ताजा खबरसीकर

अधीक्षण अभियंता पद पर रमेश कुमार राठी ने संभाला कार्यभार

सीकर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में शुक्रवार को रमेश कुमार राठी ने अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे सीकर जिले में अधिशासी अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राठी अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता और कार्य के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने यह पद चुन्नीलाल के स्थान पर ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, अभियंताओं और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने उनके नेतृत्व में विभाग के कार्यों को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद व्यक्त की। राठी ने अपने संबोधन में विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, और वे इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उपस्थित सभी ने राठी को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में विभाग के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इसी दौरान अधिशाषी अभियंता पद पर रामकुमार चाहिल ने महेंद्र कांटीवाल के स्थान पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राम प्रकाश गौड़, रामकुमार चाहिल, संतरा वरिष्ठ लेखाधिकारी, महेंद्र कांटीवाल अधिशाषी अभियंता, यशवंत सामोता खंडीय लेखाधिकारी, सागरमल ओला, प्रवीण मातवा, भागीरथ ढाका, सहायक अभियंता मोहसिन खान, सागरमल ओला, प्रमोद कुमार, नीरज चैधरी, किरण बाजिया, नव्या, डॉ संजय खीचड़, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, पूरणमल गिला, बनवारी लाल, केशव यादव, सचिन माथुर, हीरालाल यादव, रोहित मीणा एवं कर्मचारी यूनियन के सुशील कुमार जैन, चतर सिंह बजरंग सिंह शेखावत, भागीरथ मल, बजरंग सिंह ,फारुख भाटी, शंकर शर्मा, शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button