ताजा खबरसीकर

रानोली से राहत की खबर अब तक 475 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

59 लोगों के भेजे गए सैंपल जिनमें से एक पॉजिटिव तथा 44 लोगों की रिपोर्ट आई नगेटिव

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे में सोमवार को एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था कांटेक्ट ट्रेसिंग के अनुसार परिवार सहित 31 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। सभी 31लोगों की रिपोर्ट नगैटीव आई जिनमें से 21 व्यक्ति शिश्यूं के तथा एक व्यक्ति श्यामपुरा का था। शेष परिवार के 9 लोगों की रिपोर्ट भी नगैटीव प्राप्त हुई हैं। रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया रानोली क्षेत्र में लगातार बहार से आने वाले लोगों की सख्यां बढ़ती जा रही हैं गोरियां में बुधवार को महाराष्ट्र से तींन व्यक्ति आए जिनमें से एक को बुखार था तीनों संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल सहित अब तक महाराष्ट्र, गुजरात तथा अन्य राज्यों से आए 59 लोगों के सैंपल सीकर लैब में भेजे जा चुके हैं जिसमें 44 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई हैं। एक व्यक्ति रानोली में सोमवार को पॉजिटिव मिला था शेष 14 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के 3 किलोमीटर के दायरे में एनएम एंव आंगनबाड़ी आशा सहयोगीनी तथा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर आईएलआई के लक्षण जैसे खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों की पहचान की जा रही हैं। अब तक 210 घरों का सर्वे किया जा चुका हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति आईएलआई का मरीज नहीं पाया गया हैं ।

Related Articles

Back to top button