झुंझुनूताजा खबर

आरएएस अधिकारियों को किया प्रभारी के रूप में नियुक्त

कोरोना वायरस महामारी के मध्यजनर

झुंझुनू, जिले में कोरोना वायरस महामारी के मध्यजनर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अलग-अलग उपखण्ड क्षेत्रों में प्रभारी लगाया गया है। आरएएस अरूण कुमार शर्मा को खेतडी उपखण्ड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आरएएस मूलचंद को झुंझुनू, मलसीसर, चिड़ावा व नवलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रभारी के साथ -साथ चिड़ावा उपखण्ड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को झुंझुनू उपखण्ड क्षेत्र के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। आरएएस सुरेश चन्द्र को जिला रसद अधिकारी, जिला उपभोक्ता भण्डार एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति झुंझुनू के पर्यवेक्षण अधिकारी के साथ-साथ नवलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि चन्द्र कोरोना महामारी से संबंधित राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ राजस्व, चिकित्सा, पुलिस व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सर्वे में चिन्हित किये गये पात्र व्यक्तियों को भोजन पैकेट/अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग्स का वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना के लिए किये जा रहे सर्वे की मॉनिटरिंग, होम व संस्थागत क्वारेंटाईन व्यक्तियों की व्यवस्था, लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खाद्य सामग्री की कीमतों में नियंत्रण, बाजार में कालाबजारी, मुनाफाखोरी को रोकने की समुचित व्यवस्था करेंगे।

Related Articles

Back to top button