झुंझुनूताजा खबर

राशन सामग्री वितरण वाहन को किया रवाना

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा

झुंझुनू, प्रदेश में कोराना संकट से निपटने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिहाड़ी मजदूरों, जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं विजय सिंह महावर ने राशन सामग्री वितरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राशन सामग्री में 10 किलो आटा, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल तथा चाय-शक्कर व हल्दी, मिर्च, धनिया आदि मसालों का वितरण किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय परिसर में स्थित गोदाम में उक्त सामग्री को वितरण किये जाने हेतु की जा रही पैकिंग व्यवस्था व पैकिंग करते समय सेनिटाइजेशन से संबंधित सावधानियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, पीआरओ बाबूलाल रैगर, आयुक्त नगर परिषद रोहित कुमार मील आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button