रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन
चूरू, देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि गुरुवार को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों के जरिए राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस सिलसिले में गुरुवार को सवेरे आयोजित रन फॉर यूनिटी को जिला कलक्टर संदेश नायक एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने इंद्रमणि पार्क से रवाना किया। एकता दौड़ इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड होते हुए कलक्ट्रेट आकर संपन्न हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की विभिन्न रियासतों के एकीकरण में जो भूमिका निभाई है, वह अपने आप में एक अद्भुत मिसाल है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को एक सक्षम और सशक्त नेतृत्व दिया। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, डीवाईएसपी सुखविंद्र पाल, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, पीआरओ कुमार अजय, रमेश पूनिया, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक पीसी सोनी, संजय पूनिया, महिला थाना प्रभारी राजेश कुमारी, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, खिलाड़ी आदि मौजूद थे। रन फॉर यूनिटी के कलक्ट्रेट पहुंचने पर सभी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली।