चुरूताजा खबरशिक्षा

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली

बालिका सशक्तिकरण एवं साक्षरता का संदेश जन – जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चूरू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम लोहा में जागरूकता रैली निकाली गयी । बालिका सशक्तिकरण एवं साक्षरता का संदेश जन – जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्लोगन लिखी तख्तियाँ हाथों में उठाये बच्चों द्वारा पूर्ण उत्साह से लगाये नारों ने गांव की गलियों को गुंजायमान कर दिया । हाथों में रंग- बिरंगे गुब्बारे उठाये विद्यालय की छोटी सी छात्रा बरकत बानो ने रैली का नेतृत्व किया। प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने बालिका शिक्षा की सुगमता के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किये जाने का आह्वान किया । विधिक चेतना क्लब प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्राध्यापक पेमाराम कस्वां और प्रियंका गर्ग ने बालिका दिवस की आवश्यकता से बच्चों को परिचित कराया । इस अवसर पर सुरेशचन्द्र न्योल, प्रेमचन्द सेन, श्रवण प्रजापत, विजय भाटी, राजेश कुमार, अनामिका आदि उपस्थित थे । प्रातःकालीन प्रार्थना सत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा मतदाता संकल्प लिया गया ।

Related Articles

Back to top button