ताल्लुका विधिक सेवा समिति रतनगढ़ के तत्वावधान
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति रतनगढ़ के तत्वावधान में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय भगवान देवी भुवालका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता कैंप एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा ने संविधान की शपथ दिलाई व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार एवं बालिका शिक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी देते हुवे उपस्थित जनों से आव्हान किया कि वह आमजन में यह जन – जागृति उत्पन्न करने का प्रयास करें कि समाज के प्रत्येक बच्चे को अनवार्य शिक्षा का अधिकार है और उस शिक्षा को दिलाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका अदा करनी है। एसीजेएम सृष्टि चौधरी ने बालिकाओं से संबंधित आवश्यक कानूनों की जानकारी देते हुए उनके अनिवार्य शिक्षा के अधिकारों के बारे में बताया । जागरूकता रैली को एडीजे वर्मा एवं एसीजेएम चौधरी, सीबीईओ लालचन्द वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष बाबू इन्दौरिया, प्रधानाचार्य मधु बाला शर्मा ने रवाना किया। जागरूकता रैली में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, लड़का – लड़की में समानता, दहेज प्रथा विरोध, संविधानिक मूल कर्तव्य आदि स्लोगन लिखी बैनर बालिकाओं ने उठायें एवं समाज को संदेश दिया ।