तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में
चूरू, राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस लोक अदालत में गठित छः बैंचों की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश सुरेश चन्द बंसल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रंजना सर्राफ, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार-ाा, एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश्वरी बरोड़ आदि ने की। सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार राजपुरोहित, नरेन्द्र सैनी, इदरीश भटनेरी, गोपीराम सिहाग, सुमेरसिंह एवं संजय भाटी आदि ने बैंच का सहयोग किया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अभिभाषक संघ अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा,रूपचन्द सोनी, सीताराम स्वामी, गजेन्द्र खत्री, संजीव कुमार वर्मा, अभिषेक टावरी, अख्तर रसूल, प्रतापसिंह बीदावत, संतलाल सहारण, हेमन्त कुमार शर्मा, सांवरमल स्वामी, पंकज सिंह, रतनलाल स्वामी, दयाराम स्वामी, मंगलसिंह, जगदीश रावत, मनोज गहलोत, कृपालसिंह, नरेन्द्र सिंह राठौड़, संदीप वर्मा, शोभागसिंह, शौकत खां, बाबुलाल सैनी, विकास तंवर अधिवक्तागण एवं काशीराम, राजकीय अधिवक्ताा द्वारा राजीनामा करवाकर प्रकरणों के निस्तारण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस लोक अदालत में धीरेन्द्रसिंह राठौड़, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता ने सक्रिय भूमिका निभाते हुये अधिकतम प्रकरणों में राजीनामा करवाये गये। लोक अदालत में आयुक्त नगरपरिषद, अभिलाषा सिंह एवं विभिन्न बैंकों एसबीआई, बीआरकेजीबी, पंजाब नेशनल बैंक, बीओबी बैंक, बीओआई तथा बीएसएनएल के प्रतिनिधिगण द्वारा पक्षकारों के प्रकरणों में निस्तारण के प्रभावी प्रयास किये गये। एमएसीटी के प्रकरणों में मेडिकल बोर्ड के सदस्यगण डाॅ. विजयपाल, डाॅ. पीसी ढ़ाका, डाॅ. विकास देवड़ा द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। मोटरयान के दस्तावेजों के सत्यापन हेतु परिवहन विभाग के प्रतिनिधि सुनीत स्वामी भी उपस्थित रहे।