अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा
झुंझनूं, अखिल भारतीय किसान महासभा 14 अगस्त को संगठन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल द्वारा एन आर सी सी ए ए के विरोध करने की वजह से 8 घंटे अपने कार्यालय में बैठाये रखने व उनके खिलाफ झूठे मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ व किसान महासभा असम के किसान नेता बलेन्द्र सैकिया की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत झुंझनूं में प्रतिवाद करेगी । यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा की राज्य सरकारें जनवादी आंदोलनों व जनवादी ताकतों की आवाज को झूठे मुकदमों में फंसाकर कुचल रही हैं दिल्ली में दंगाईयों को बचाया जा रहा है जनता को भङकाने वाले दंगों के असली साज़िशकर्ताओं प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर को बचाया जा रहा है जबकि जनता के जनवादी आंदोलनों व किसानों मजदूरों की आवाज को कुचलने के लिए किसान नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है जिसका किसान महासभा पुरजोर विरोध करेगी ।