स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर
झुंझुनू , जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीण पिछले 11वे दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। आबिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल सांसद नरेंद्र खीचड़ भी धरने पर पहुंचे थे और उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह रेल मंत्री से आपकी मुलाकात करवा सकते हैं। लेकिन लोगों ने उनको साफ मना कर दिया कि हमें रेल मंत्री से मुलाकात नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन रतन शहर पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव चाहिए। वही आज कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एमडी चौबदार भी धरने पर पहुंचकर इन लोगों को अपना समर्थन दिया। गौरतलब है कि रतन शहर रेलवे स्टेशन आजादी से पहले का रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा इसके आसपास लगभग 40 गांव पड़ते हैं और रेलवे को रेवेन्यू देने के मामले में यह झुंझुनू रेलवे स्टेशन के बाद उसका दूसरा नंबर बताया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी इस रेलवे स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।