चुरूताजा खबर

रतनगढ़ जिला अस्पताल का जल्द ही होगा कायाकल्प – सैनी

जिला अस्पताल में सीएमएचओ से मिला भाजपा प्रतिनिधि मण्डल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी रतनगढ़ शहर मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिला अस्पताल में सीएमएचओ से मुलाकात करके डॉक्टरों की नियुक्ति एवम अन्य चिकित्सकीय संसाधन व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई | भाजपा शहर मण्डल संयोजक महेश सैनी ने बताया कि गत दिनों भाजपा शहर मण्डल का एक डेलिगेशन ने जयपुर जाकर चुरू जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत एवम चिकित्सा विभाग के अधिकारीयों से मिलकर जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की नियुक्ति एवम अन्य चिकित्सकीय संशाधन उपलब्ध करवाने की मांग की थी जिसके तहत जिला अस्पताल में दो डायलिसिस मशीन, डीपफ्रिज एवम पुलिस चौकी शुरू करने जैसे सुखद परिणाम भी मिले है | अस्पताल में साफ़ सफाई को लेकर भी आवश्यक सुधार हुआ है | सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल के नए भवन का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है | और जिला अस्पताल के अनुरूप शीघ्र ही डॉक्टर्स की नियुक्ति एवम अन्य संशाधन की व्यवस्था जल्द ही होने वाली है इस विषय को लेकर पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि भी चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर चुके है | उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने अपने पिछले कार्यकाल में राज्य विधानसभा में बुलन्द आवाज उठाकर रतनगढ़ को जिला अस्पताल की सौगात दिलवाई थी | और अब पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि द्वारा दिलाई गई सौगात मूर्त रूप लेने वाली है इस अवसर पर रतनगढ़ विधानसभा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा,निरंजन रुन्थाला,भीवराज प्रजापत,स्वरूप सिंह सेहला,नन्दलाल सुरोलिया,मेजर सिंह,ओम महर्षि,बलवीर स्वामी,ओमप्रकाश सुइवाल,सुनील शर्मा,महावीर सिंह,प्रवीण शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button