चुरूताजा खबर

रतनगढ की पायल करेगी पीएम से बात

20 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] मोदी से रूबरू होंगी। प्राप्त जानकारी अनुसार परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूबरू होंगे तथा उनसे चर्चा करेंगे। उक्त कार्यक्रम 20 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा तथा पीएम मोदी देशभर के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से अब तक दो लाख 60 हजार प्रश्न आ चुके हैं। परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूली स्तर पर एमएचआरडी द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में रतनगढ़ की निजी विद्यालय लॉयल पब्लिक सीबीएसई स्कूल के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें रतनगढ़ वार्ड 12 निवासी कक्षा 9 की छात्रा पायल पुत्री लक्ष्मण झाझड़ा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चयन हुआ है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के कुल 65 बच्चों का चयन हुआ है। उक्त सभी चयनित बच्चों को 18जनवरी को सुबह जयपुर पहुँच कर परिजनों ने सरकार के अधीनस्थ कर दिया था। इन सभी बच्चों में लड़कियां व लड़को के दो अलग अलग समूह बनाकर राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त महिलाएं व पुरूष अध्यापकों के सुपुर्द कर दिया गया है।सभी विद्यार्थीयों को 18 व 19 जनवरी को दिल्ली के दर्शनीय स्थानों का भृमण करवाया जायेगा। इसके बाद वे 20जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के देशभर के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन सभी विद्यार्थियों को 21 जनवरी को वापिस जयपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा। स्कूल के अनिल ढाका ने बताया कि जिले से नवोदय स्कूल, केंद्रीय स्कूल एवं उच्च माध्यमिक स्तर की निजी व राजकीय स्कूलों में से एक-एक विद्यार्थी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चयन होना था, जिसमें पायल चयनित हुई है। इस चयन प्रक्रिया के लिए एमएचआरडी द्वारा चार अलग-अलग विषय दिए थे, जिनमें से पायल ने आपकी सोच पर आपका भविष्य निर्भर करता है विषय पर निबंध भेजा था,जिसके आधार पर उसका चयन हुआ है। 

Related Articles

Back to top button