चुरूताजा खबर

रतनगढ़ से सरदारशहर रेल लाइन हुई इलेक्ट्रिक, 16 मार्च को होगा सीआरएस

अब शीघ्र विद्युत रेल दौड़ेगी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर रेल मार्ग पर अब शीघ्र विद्युत रेल दौड़ेगी। उक्त 48 किलोमीटर के मार्ग को विद्युतीकरण किया जा चुका है। विद्युतीकरण का कार्य लगभग 15 दिन पूर्व ही पूर्ण कर दिया गया है।अब इंतजार सीआरएस का है जो 16 मार्च को होना लगभग तय है। इसके बाद यहां पटरियों पर बिजली से चलने वाली रेल दौड़ेगी। इस रेलमार्ग पर रतनगढ़ से सरदारशहर के बीच 1 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। विद्युत रेल शुरू होने पर ये दूरी मात्र 50 मिनट में तय हो जाएगी। यात्रियों को समय की बचत होगी। सूत्रों ने बताया कि बिजली से चलने पर प्रदूषण नहीं होगा वहीं रेलवे को डीजल की अपेक्षा बिजली से चलने वाली रेल सस्ती भी पड़ेगी। रतनगढ़ सरदारशहर के बीच इस 48 किलोमीटर के ट्रेक पर दिन में तीन समय रेल का संचालन हो रहा है। जिससे इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को बसों की अपेक्षा किराया कम लगता है वहीं इसके बीच 7 गांव से यहां औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करने के लिए नियमित रूप से हजारों यात्री अप डाउन करते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि बिजली से रेल चलने पर रेलवे लंबे रूट पर भी यहां से गाड़ियां चला सकते हैं जिसमें बीकानेर जोधपुर से दिल्ली के लिए लोगों को सुविधा मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाएगी। वर्तमान में इस रूट पर प्रातः 7:55 बजे रतनगढ़ से गाड़ी नंबर 04869 चल कर सरदारशहर 9:05 पर पहुंचती है जो वापसी में गाड़ी नंबर 04870 9:40 पर रतनगढ़ के लिए प्रस्थान करती है दोपहर में गाड़ी नंबर 04847 सरदारशहर आगमन 14:15और गाडी न. 04848 प्रस्थान 14:50 तथा सायं गाडी न. 04867 आगमन 18:10 और गाडी न. 04868 प्रस्थान 18:35 है।

Related Articles

Back to top button