कोरोना के कारण
रतननगर,[शंकर कटारिया] विश्व में फैली महामारी बिमारी के रूप में कोरोना-19 वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशा-निर्देंशो की पालनार्थ कस्बे की गणगौर सवारी कमेटी रतननगर ने यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष गणगौर माता की सवारी नहीं निकाली जायेगी। वार्ड न. 8 व 10 के संगम पोईंट पर स्थित शिवजी-गौपालजी मंदिर से गणगौर माता की सवारी शुरू होकर मुख्य बाजार व गणगौर गेट होते हुए प्रत्येक वर्ष जो राजकीय कुआ पर पहुंचती थी जो इस वर्ष नहीं निकाली जायेगी। गणगौर सवारी कमेटी रतननगर से एडवोकेट अनिल मिश्रा ने बताया कि कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष दिनांक 27 मार्च शुक्रवार को शिवजी-गौपालजी मंदिर प्रांगण में सवारी विराजेगी, इसलिये दर्शनार्थी दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक 1 मीटर की दूरी बनाकर व कतारबद्ध होकर गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर सकते है।