बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ का संदेश दिया
रानोली (राजेश कुमावत) कस्बे के गांव बानियों की ढाणी में शुक्रवार को पिता मोहनलाल कुमावत और माता तिजू देवी ने अपनी पुत्री संजू कुमावत की रथ पर बैठाकर बिंदौरी निकली और समाज को बेटीयों का महत्व बताया। लड़की के भाई छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमावत ने बताया कि उन्होंने ऐसा समाज में यह संदेश देने के लिए किया कि लड़का और लड़की के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए। जैसे बंदौरी की रस्म में लड़का घोड़ी पर बैठता है वैसे ही हमने बहन को रथ पर बिठाया। वहीं दुल्हन संजू कुमावत ने बताया कि वह बीए.एसी. फाइनल कर चुकी है आगे की पढाई जारी है और उसका परिवार चाहता था कि हमें समाज को यह संदेश देना चाहिए कि लड़का और लड़की समान है और उन्हें आगे बढ़ने के भी मौके मिलने चाहिए बेटी बचाओ,बेटी पढा़ओ के इस संदेश से समाज में बेटीयों के प्रति काफी जागरूकता है इस मौके पर सुनिल कुमावत, सांवरमल जाट,कैलाश सैनी, मनोज कुमावत, अमरचंद कुमावत एंव परिवार सहित गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।