झुंझुनूताजा खबर

रविवार को जिलेभर में घरों में प्रस्तावित कोरोना मुक्ति हवन यज्ञ के लिए तांबे के कुंड का लोकार्पण

सर्व समाज की ओर से

झुंझुनूं, कोरोना से मुक्ति और वातावरण शुद्धि के लिए 31 मई को सर्व समाज एवं झुंझुनू नागरिक मंच की ओर से जिलेभर में करवाए जाने वाले हवन यज्ञ के लिए तांबे के हवन कुंड का वितरण आज मंगलवार से शुरू कर दिया गया। चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज और विचार नाथ महाराज के सानिध्य में 108 हवन कुंड का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर ओमनाथ महाराज ने कहा कि हवन आमतौर पर मिट्टी से बनाए कुंड या तांबे के पात्र में ही करना विधि सम्मत माना गया है। सर्व समाज की ओर से इस तरह का आयोजन निश्चय ही सराहनीय कदम है तथा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाला है। आज के माहौल में एक साथ सैकड़ों घरों में हवन करने से वातावरण में विधि-विधान से शुद्धि की जा सकेगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए सर्व समाज एवं झुंझुनू नागरिक मंच के प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा 31 मई को चंचलनाथ टीले पर स्वयं इस हवन में भाग लेने की घोषणा की। इस मौके पर झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमा शंकर महमिया और सह संयोजक पंडित कमल कांत शर्मा ने बताया कि पहले चरण में तांबे के 108 हवन पात्र बन कर आ गए हैं जिनका वितरण पंजीकरण करवाने वालों को किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के बगड़, सूरजगढ़, चिड़ावा नवलगढ़ मंडावा सहित अनेक स्थानों से लोगों ने इसमें भागीदारी के लिए पंजीकरण करवाया है। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के पूर्व आचार्य के दिशा निर्देशन में होने वाले इस आयोजन में हवन की शुरुआत ठीक 9 बजकर 18 मिनट से हो जाएगी। इसके लिए कई तरह के मंत्रों का जाप किया जाएगा और आहुतियां दी जाएंगी। जिन लोगों के पास हवन संबंधी मंत्र की पुस्तक नहीं है, उन्हें ये मंत्र ऑडियो के माध्यम से उनके मोबाइल पर दिए जाएंगे। इस तरह औसतन एक परिवार से कम से कम पांच लोगों की इस कोरोना मुक्ति हवन में भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अग्रवाल समाज के विनोद सिंघानिया, डाॅ. दिलीप मोदी, पार्षद संजय पारीक, विकास पुरोहित, रामानंद पाठक, देवेंद्र मोहन छक्कड़, विपुल छक्कड़, नरेश पुरोहित, सुरेन्द्र बंशीवाल, विजेन्द्र हटवाल आदि ने हवन पात्र के वितरण में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button