संयुक्त विधि परामर्शी पवन कुमार तंवर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तथा नेमीचंद पापटाण, हीरालाल खडोलिया़, पुरुषोत्तम लाल दइया़, मुरलीधर राकसिया, अमित मारोठिया , करणीसिंह गहलोत जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
चूरू, चूरू जिला सैनी (माली) समाज के जिलाध्यक्ष डूंगरमल सैनी द्वारा समाज की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर विभिन्न व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया है। चूरू जिला सैनी (माली) समाज के जिलाध्यक्ष डूंगरमल सैनी ने बताया कि संयुक्त विधि परामर्शी पवन कुमार तंवर को शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार नेमीचंद पापटाण चूरू, हीरालाल खडोलिया रतनगढ़, पुरुषोत्तम लाल दइया राजगढ़, मुरलीधर राकसिया सरदारशहर, अमित मारोठिया सुजानगढ़, करणीसिंह गहलोत तारानगर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चिरंजीलाल पापटाण को जिला महामंत्री, बजरंगलाल किरोड़ीवाल को जिला संगठन महामंत्री, तेजाराम सांखला व महेश कुमार जाजम को जिला संयुक्त मंत्री, मनोज कुमार मिटावां को जिला वित्त मंत्री, महेश कुमार तंवर को जिला सहायक वित्त मंत्री, धनराज कटारिया को जिला प्रचार-प्रसार मंत्री, मंगतुराम तंवर को जिला प्रचार-प्रसार मंत्री, मुकेश कुमार पंवार को जिला कार्यालय मंत्री, डॉ सुशील कुमार खडोलिया को जिला विधि मंत्री तथा महावीर प्रसाद गहलोत, बनवारी लाल बालाण व जयराम इंदौरिया को जिला मुख्य सदस्य मनोनीत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जगदीश प्रसाद समाज के संरक्षक रहेंगे तथा लॉ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ एसके सैनी, धन्नाराम सांखला, श्यामलाल कारोडिया, महेंद्र कुमार गौड़, मनोज कुमार दईया, श्यामसुंदर राकसिया, श्रीराम सुईवाल, शंकर लाल बालाण, लालचंद दइया, जयचंद, कन्हैयालाल बबेरवाल, जयभगवान सैनी, जयचंद सैनी, निर्मल कुमार सैनी महावर, मानसिंह खड़ोलिया, सज्जन सिंह सैनी, जयचंद महावर, हरिप्रसाद सिंगोदिया को जिला सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि रमेश चंद पापटाण को चूरू तहसील अध्यक्ष, महेश गौड़ को रतनगढ ़तहसील अध्यक्ष, मदन लाल सिंगोदिया को सुजानगढ़ तहसील अध्यक्ष, मनोज कुमार गौड़ को सरदारशहर तहसील अध्यक्ष, महावीर प्रसाद तंवर को तारानगर तहसील अध्यक्ष, प्रदीप कुमार राजोरिया को राजगढ़ तहसील अध्यक्ष मनोनीत कर एक माह में कार्यकारिणी गठन के निर्देश प्रदान किए गए हैं।