जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया
सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए चयन प्रकिया 4 से 12 जुलाई को सीकर में आयोजित कैम्पस प्लेसटमेंट शिविर में अभ्यर्थियों की भर्ती तहसीलवार जिला रोजगार कार्यालय,रीको ओद्योगिक क्षेत्र,सीकर में प्रातः 11 से दोपहर अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को पाटन,नीम का थाना, 5 जुलाई को अजीतगढ, दातांरामगढ, 6 जुलाई को श्रीमाधोपुर,पलसाना, 7 जुलाई को लक्ष्मणगढ, नेछवा 8 जुलाई को धोंद,खण्डेला, 9 जुलाई को फतेहपुर, 11 जुलाई को पिपराली तथा सीकर तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित कैम्पस प्लेसटमेंट शिविर में की जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी व एस.आई.एस. रिजनल टे्रनिंग एकेडमी, उदयपुर के भर्ती अधिकारी बृजमोहन बेसरा द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी तथा इस के लिए भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 10 वीं पास, ऊंचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो, सीना 80-85 सें.मी. तथा आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही शारीरिकरूप से स्वस्थ होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जायेगा। एस.आई.एस. रिजनल टे्रनिंग एकेडमी, उदयपुर द्वारा भारत सरकार के ऎतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्यौगिक संस्थानों व मल्टी-नेशनल क्षेत्रों मे रोजगार प्रदान किया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ नियत तिथि को उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।