सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 मई को जयपुर में स्थान ए.डब्ल्यू.पी.ओ जयपुर व 29 मई 2023 को आर्मी वेलफेयर प्लेसमेन्ट आरगनाईजेशन जयपुर द्वारा सीकर के युद्ध विधवा छात्रावास शिवसिंहपुरा परिसर में सुबह 10 बजे से रैली आयोजित की जायेगी जिसमें अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट रेलवे डिवीजन (गुजरात) में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे गेटमैन के लिए वाक इन इन्टरव्यू लिया जायेगा। पूर्व सैनिकों को सकल वेतन 33000 रूपये प्रतिमाह, ड्यूटी 12 घंटे व महीने में 26 दिन कार्य दिवस रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पूर्व सैनिक इस रेली में आकर पुन: नियोजन का फायदा उठाये। पूर्व सैनिक अपने साथ डिस्चार्ज बुक, पहचान पत्र , पीपीओ लाए। 54 वर्ष तक आयु के पूर्व सैनिक इसमें भाग ले सकते है। पूर्व सैनिकों के आश्रित भी जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष व योग्यता 10वीं पास, कम्प्यूटर डिप्लोमा, ड्राईविंग लाईसेंस व उंचाई 5.71 वाले भी आवेदन कर सकते है। आश्रितों का वेतन 16500 रूपये से 17500 रूपये तक है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0141—2247590 पर सम्पर्क कर सकते है।