12 जुलाई को सीकर तहसील के अभ्यर्थियों सहित शेष रहे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है
सीकर, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर भर्ती के लिए चयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा इसमें वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह, भर्ती अधिकारी रिछपाल सिंह बिश्नोई के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जा रही है । एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया सीकर जिले में भर्ती जिला रोजगार कार्यालय में भर्ती अभ्यर्थी 12 जुलाई को सीकर तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और जो भी भाग नही ले पाये है वह सम्मिलित हो सकते हैै। समय प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर 12 जुलाई को विशेष भर्ती अभियान जिला रोजगार कार्यालय सीकर में किया जाएगा, जिसमें सीकर जिले के व शेष रहे जिले के समस्त जिले के अभ्यर्थी स्नातक पास युवा अधिक से अधिक सुरक्षा अधिकारी के लिए अपने सभी मूल ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों सकते है। भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के मोबाइल नंबर 8619863856 पर प्राप्त की जा सकती है सुरक्षा गार्ड के 325 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों सुरक्षा अधिकारी जीटीओ 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168सेमी, सुपरवाइजर 12वी सुरक्षा अधिकारी जीटीओ स्नातक वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 10000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 20000 हजार रूपये सुरक्षा अधिकारी जीटीओ 3.50 लाख वार्षिक तक मासिक मानदेय से पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।