चैक पोस्ट पर सख्ती बरतने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
झुंझुनू, देश के किसी भी रेड जोन से जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत आवश्यक रूप से सैम्पलिंग की जाएगी। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में बनाई गई चैक पोस्टों पर सख्ती रखें और आवश्यकतानुसार वहां की व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के निर्देशों के तहत अब जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पडताल करने के बाद ही उसे जिले में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति की शत-प्रतिशत सैम्पलिंग की जाएगी।
यह होगी प्रक्रिया – जिला कलक्टर ने कहा कि रेड जोन से आने वाले व्यक्ति की चेक पोस्ट पर जांच पडताल करने के बाद उसकी वहां के नजदीक अस्पताल या क्वारेंटाईन सेंटर में उसी दिवस या अधिकतम दूसरे दिवस सैम्पलिंग की जाएगी। यह कार्य चिकित्सा विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैम्पल लेने के बाद वह व्यक्ति जिले के जिस उपखण्ड क्षेत्र का निवासी है, वहां के उपखण्ड अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से वहां के संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर तक पंहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, ताकि वह व्यक्ति क्वारेंटीन से निकलकर अपने घर नहीं जा सकें। लिए गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद उस व्यक्ति को क्वारेंटीन अथवा संस्थागत क्वारेंटीन में रखे जाने का निर्णय एसडीएम, सीएमएचओ/बीसीएमओ द्वारा लिया जाएगा।
घर रहे, नहीं होगी कार्यवाही – जिला कलक्टर यू.डी. खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, जिसका संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जो लॉक डाउन प्रभावी है वह मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है, इसके लिए आमजन को इस लॉक डाउन का पूर्ण पालन करना चाहिए। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे घर पर रहे सुरक्षित रहे बिना किसी अति आवश्यक कार्य के बिना घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्य के लिए बाहर जाना आवश्यक हो, तो मास्क, गलब्स और सनेटाईजर का उपयोग आवश्यक रूप से करें। गर्भवती महिला, बुजुर्ग व्यक्ति या बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर बिना किसी कारण या सरकार की गाईड लाईन का कोई उल्लघंन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे।
दुर्जनपुरा में रहेगी सख्ती – जिले के नवलगढ़ कस्बें के दुर्जनपुरा गांव में दिल्ली से लौटे युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव में सख्ती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है कि वे गांव में लॉक डाउन की गाईड लाईन के तहत सख्ती बरते और बिना किसी अति आवश्यक कार्य के बिना लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दें।