चुरूताजा खबर

समस्या समाधान के औसत समय को कम करें अधिकारी – सिहाग

जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिले में कोविड वैक्सीनेशन डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स, आवश्यक सेवाओं और संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे संपर्क पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण में लगने वाले औसत समय को कम करें और प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिले और उनकी संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल को नियमित रूप से लॉगिन करें और प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में स्वीकृति विकास कायोर्ं, परियोजनाओं को गति दें और यह सुनिश्चित करें कि उनका लाभ समयबद्ध ढंग से आमजन को मिले।

जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी जिले में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखें और यह देखें कि आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें और सुजानगढ़ क्षेत्र के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने नियमित टीकाकरण गतिविधियों के लिए भी सीएमएचओ को निर्देशित किया और एंबुलैंस ऑडिट, सीएचए भुगतान, चिरंजीवी योजना, निःशुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एएसपी राजेन्द्र मीणा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जलदाय विभाग के एसई जेआर नायक, एसीपी मनोज गर्वा, एसीएफ राकेश दुलार, डीएसओ सुरेंद्र महला सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button