कटराथल गाँव में
सीकर,[नरेश कुमावत ] सीकर के कटराथल गाँव में अखिल भारतीय रैगर समाज महासभा पंजीकरण युवा प्रकोष्ठ सीकर द्वारा रैगर समाज की प्रतिमा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसमें स्थान रैगर समाज छात्रावास कटराथल किया। (सीकर अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकरण),सह संयोजक विकास कुमार सबल के बताया कि 10वी,12वी, कॉलेज में 70{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}प्रतिशत अधिक अंक व सरकारी नौकरी लगे उनको रैगर समाज के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ एस.के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकरण),अध्यक्षता दयानंद ।कुलदीप(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकरण), खाटूश्यामजी नगर पालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया , विशिष्ट अतिथि,आर के रैगर कोटा(प्रसिद्ध समाज सेवी),सी.एम चांदोलिया, रामप्रकाश उदेनिया,कजोड़ मल मुंडोतिया, सुरेंद्र कुमार बोकोलिया, खूबराम सबल, शंकरलाल नारोलिया, जे.पी महोलिया,नीरज कुमार तोणगरिया, कांता सोनवाल, राधेश्याम मौर्य(जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकरण,), सुरेन्द्र सिंह बासोटिया जयपुर(प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता) सहित रैगर समाज अनेक लोगों ने समाज को शिक्षा में आगे आने चाहिए रैगर समाज की दो सौ प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लालचंद मुंडोतिया (खाटूश्यामजी),सुनील कुमार, झुंझुनूं जिले के रैगर समाज के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सबलानिया,चुरू जिलाध्यक्ष देवदत्त गढ़वाल, ब्रजमोहन मौर्य, रैगर समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।