संघर्ष समिति आंदोलन करेगी तेज
खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिम क्षेत्र तहसील खेतङी की आज लोयल में हुई बैठक में क्षेत्रीय विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह की मंगलवार को लोयल में तीन ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में रखने की घोषणा को नाकाफी बताते हुए संघर्ष में तमाम शामिल ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में रखने की मांग की अन्यथा आंदोलन को तेज करने का आव्हान किया । संघर्ष समिति ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि क्षेत्रीय विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह ने नीमकाथाना ज्यादा दूर होने की वजह से क्षेत्रीय जनता की झुंझुंनू में ही रहने की जनभावनाओं का ख्याल नहीं करते हुए जबरन नीमकाथाना में धकेलने की कार्रवाई करके नये जिला बनाने के उद्देश्य को ही समाप्त कर रहे हैं । संघर्ष समिति ने मांग की कि घोषित जिले के सभी सीमावर्ती राजस्व ग्रामों व ग्राम पंचायतों की झुंझुंनू में शामिल होने की जनभावना के अनुरूप उन्हें झुंझुंनू में ही रखने की कार्रवाई करें अन्यथा संघर्ष समिति को अनिश्चितकालीन महापङाव के लिए मजबूर होना पङेगा । संघर्ष समिति बैठक को अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि, संरक्षक पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, सचिव कामरेड रविंद्र पायल, पुरण सिंह मास्टर, महेंद्र सिंह काजला सरपंच लोयल,अमर सिंह पूर्व सरपंच मानोता जाटान, जितेंद्र सिंह सरपंच बङाऊ, हवा सिंह बगङिया पूर्व सरपंच बङाऊ, कामरेड रोतास काजला,सुबेदार शीशराम काजला,सुरेंद्र सिंह काजला,कामरेड होशियार सिंह,सभाचंद ढाका मास्टर,हंसराम लांबा, गुलझारी खान पी टी आई,हंसराम मास्टर, कामरेड होशियार सिंह चाहर, सत्यवीर सिंह, मनीराम काजला व सुमेर सिंह काजला ने संबोधित किया ।