चूरू, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण इकाई, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के चिह्नीकरण हेतु जिले की सभी पंचायत समितियों में सोमवार से पंजीयन सह परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगें। शिविरों का शुभारम्भ चूरू पंचायत समिति परिसर में सोमवार, 02 दिसंबर को शिविर लगाकर किया जाएगा।
सामामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजनों के पंजीयन सह-परीक्षण शिविरों के आयोजन एवं उनकी व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जिले के 80 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल एवं अन्य आवश्यक सहायक अंग उपकरण निः शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
राठौड़ ने बताया कि पंजीयन सह-परीक्षण शिविर सवेरे 10 बजे से सांय 05 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर की व्यवस्थाओं के लिए चूरू विकास अधिकारी पंचायत समिति को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शिविर स्थल पर आधार कार्ड, यूडीआईडी पंजीकरण पोर्टल के विशेषज्ञ ई-मित्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों से भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत एलिम्को द्वारा जिले में लगाए जा रहे पंजीयन सह-परीक्षण शिविरों के माध्यम से पंजीयन करवाने व लाभ उठाने की अपील की है।