ताजा खबरशेष प्रदेश

गोशाला तहसील इकाई के सानिध्य में होगा धर्म का प्रचार

गुण प्रकाश महाराज एव डॉक्टर विदिशदत शर्मा द्वारा

भादरा (सत्यनारायण भाकर) स्थानीय धर्म संघ महाविद्यालय के परम् पूज्य गुण प्रकाश महाराज एव डॉक्टर विदिशदत शर्मा द्वारा भादरा तहसील की सभी गोशालाओ में एक अभियान चलाया गया है। जिसमें गोशालाओं के पदाधिकारी व गोभक्तों को एक मंच के माध्यम से समाज मे नई पीढ़ी को बुराई से बचाने, गोमाता का महत्व, नई गोशालाये खोलने के लिये प्रेरित करना व कोरोना जैसी महामारी से कैसे सामना करना है ,ऐसे विचार रखने के लिये हर गोशाला में यह आयोजन होगा। पहले दिन गांधी की श्री कृष्ण गोशाला से 3 सितम्बर को शुरू हुआ, जिसमे पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल , समिति अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत ,रामदेव पुनिया,तहसील अध्यक्ष जयवीर सरेवा, तेजपाल पुनिया, सुरेंद्र महिपाल व गोशाला कमेटी ने महाराज का स्वागत किया। आयोजन में महाराज ने अपनी माँ के बाद गोमाता, भारत माता और धरती माता इन तीनो को पूजनीय बताया ओर जिस पुरुष ने धर्म की राह अपने माता पिता गुरु की सेवा कर रहा है उसको कोई विपदा नही हरा सकती। आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर निर्भर हो गई है इन्हें धर्म-शास्त्र, गुरु व संस्कृति राह पर लाने में माता-पिता सहयोग करे। कोरोना महामारी से बचाव ओर अपने को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताये। मौके पर शिवशंकर गोल्याण, दयानन्द खोखेवाला, नन्दकिशोर गोयनका, सुभाष गर्ग, कालुराम गोस्वामी, महेंद्र साहू, अंजनी मितल, विशाल कुमार पार्षद, देवकीनंदन महिपाल, फौजी राकेश भाकर, प्रेम मित्तल, किरशन मिल, राहुल शर्मा एव गोशाला समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button