ताजा खबरनीमकाथाना

महात्मा ज्योतिबा फुले से जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए उनके आदर्शों की पालना करें – विधायक सैनी

महात्मा ज्योतिबा फुले की 184 वीं पुण्यतिथि मनाई

उदयपुरवाटी, कस्बे के घूमचक्कर स्थित सैनी मंदिर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 184वीं पुण्यतिथि सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भगवाना राम सैनी रहे। विधायक भगवाना राम सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले से जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए उनके आदर्शों की पालना करने का आह्वान किया गया। सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले गरीब, शोषित, पीड़ित एवं वंचित लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष थे। जिसने सर्व समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया था। इसी प्रकार हर व्यक्ति को समाज हित में संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। जिससे ज्योतिबा फुले के आदर्शों की पालना हो सके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, सेवानिवृत्त जिला कृषि उपनिदेशक रामकरण सैनी, पूर्व एसआई व नगर मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद श्यामलाल सैनी, शेखावाटी स्कूल निदेशक बनवारी लाल सैनी, बद्री प्रसाद तंवर, डॉक्टर अशोक कुमार सैनी, सुभाष चंद्र सैनी, रामधन कटारिया, केसर देव सैनी, मोतीलाल सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, योगेंद्र सैनी, लालचंद सैनी, रत्न लाल सैनी, रामलाल सैनी सहित सैकड़ों पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button