जयपुर में
खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में लगाओ संघर्ष समिति, राजस्व ग्राम उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी के प्रतिनिधिमंडल ने आज जयपुर सिंचाई भवन में स्थित कार्यालय में रामलुभाया कमेटी के अध्यक्ष अस्वस्थ होने की वजह से ज्ञापन लेने भेजे गये रामलुभाया कमेटी सदस्य आई ए एस श्रीराम चौरङिया को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि नवगठित नीमकाथाना जिला में शामिल किये गये खेतङी तहसील के उतर पश्चिमी क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायत मुख्यालय मानोता जाटान, लोयल,चारावास, नंगली सलेदीसिंह, बङाऊ, रसुलपुर व अन्य 10 राजस्व ग्राम ढाणी बाढान,गोरधनपुरा, श्रीसरदारपुरा,स्योलपुरा,सुंदरनगर, शिवनगर , हरीनगर,कृष्णनगर डाटानगढ,चरणसिंहनगर की नवगठित नीमकाथाना जिले से दूरी झुंझुंनू जिला मुख्यालय से दूरी दुगुनी होने की वजह से तथा भौगोलिक दृष्टि से पहाङी क्षेत्र होने की वजह से सुनसान जगह पर यातायात भी असुरक्षित होने की वजह से क्षेत्रीय जनता किसी भी सूरत में नीमकाथाना नहीं जाना चाहती है,झुंझुंनू जिला में ही रहना चाहती है । नीमकाथाना मुख्यालय से हमारे क्षेत्र सेआवागमन के नियमित यातायात के साधन नहीं हैं । उपरोक्त राजस्व ग्रामों को अरावली पर्वत श्रृंखला नीमकाथाना से अलग झुंझुंनू से जोङती है । नीमकाथाना क्षेत्र की भाषा व संस्कृति इस क्षेत्र से भिन्न होने के कारण झुंझुंनू जिले से आत्मिक लगाव की वजह से झुंझुंनू जिले की सिंघाना उप तहसील या चिङावा तहसील से जोङा जावे । प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रविंद्र पायल मानोता जाटान,पुरण सिंह अध्यापक चारावास, कप्तान पाबुदान सिंह नंगली सलेदीसिंह, कामरेड रोतास काजला लोयल,फतेह सिंह बङाऊ व राजकुमार मानोता जाटान थे । रामलुभाया कमेटी सदस्य आई ए एस श्रीराम चौरङिया ने कहा कि कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया केे माध्यम से राज्य सरकार को आपकी भावनाओं से अवगत करवा दिया जावेगा तथा जनता की सुविधा को राज्य सरकार अवश्य ध्यान देगी।