झुंझुनूताजा खबर

इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया

पीरु सिंह राजकीय स्कूल में

झुंझुनू, पीरु सिंह राजकीय स्कूल में इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा संवाद संगोष्ठी आयोजित की गई। सुरक्षित रहेंगे सुरक्षित रखेंगे विषय पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एलपीजी लिमिटेड झुंझुनू सेल्स जॉन की ओर से एलपीजी सुरक्षा संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कैटर्स उपभोक्ताओं सहित एलपीजी वितरक के डिलीवरी स्टाफ शोरूम स्टाफ तथा अन्य लोगों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी के द्वारा एलपीजी सुरक्षा से संबंधित कई टिप्स बताएं जिससे एलपीजी उपयोग करने में कोई भी तरह का खतरा पैदा नहीं हो कंपनी की सेल्स ऑफिसर किरण बुडानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि एलपीजी बहुत ही सुरक्षित ईंधन है लेकिन उपयोग करते समय सभी को सजग रहना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना ना हो। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल सुमित्रा झाझडिया ने देशभक्ति से ओतप्रोत बच्चों द्वारा प्रस्तुति कराई मैकेनिक शोरूम स्टाफ सहित काफी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे। शेखावाटी गैस एजेंसी के संचालक राम सिंह कुमावत ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button