एडीएम लोकेश गौतम ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
चूरू, जिले में गणतंत्र दिवस 2023 गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम लोकेश गौतम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए में एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि गणतंत्र दिवस को सुबह 8.50 बजे मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सवेरे 9.05 बजे पुलिस लाइन मैदान चूरू में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट एवं बैंड वादन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद राज्यपाल का सन्देश पठन किया जाएगा। इसके बाद शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर एडीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने बिंदुवार चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समारोह से जुड़े सभी आयोजन गरिमापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं। सभी अधिकारीगण स्वयं सक्रियता एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम दें। समय से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न रहे।
उन्होंने समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं सफाई व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, आवागमन सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित, एसीईओ हरी राम चौहान, कोषाधिकारी रामधन, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान, लेखाधिकारी प्रवीण सिंघल, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दिलीप सिंह, लोहिया कॉलेज के डॉ मूलचंद, डॉ बी एल मेहरा, डॉ उम्मेद गोठवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।