श्रमिकों के जॉब कार्ड अपडेट करने के दिये निर्देश
सीकर, आयुक्त ईजीएस शिवांगी स्वर्णकार ने जिले की पंचायत समिति श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ की ग्राम पंचायत अरणियां, फुटाला, लिसाड़िया, नाथूसर, नांगल व अजीतगढ़ की आसपुरा, जुगराजपुरा, दिवराला व हरदास का बास में चल रहे महात्मा गांधी योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर श्रमिकों के जॉब कार्ड अपडेट नहीं पाये गये व कुछ कार्यस्थलों पर सूचना पट्ट नहीं पाये गये। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कनिष्ठ सहायक व ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। आयुक्त ईजीएस ने श्रमिकों के प्रपत्र-6 में भरकर अधिक से अधिक रोजगार देने, 100 दिवस पूर्ण कराने, कार्य गुणवत्तापूवर्क करवाने के लिए सहायक अभियंताओं को सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिये । निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता हरिराम, विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत, सहायक अभियन्ता राकेश महरिया, जरनेल सिंह, इमरान अली आई.ई.सी समन्वयक, राजेश पारीक, एमआईएस मैनेजर साथ रहें।