झुंझुनूं, सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र में 12 युद्ध विधवाओ कम परिवार के साथ अस्थाई रूप से बेहतरीन सुविधा है जिसमे से 10 आवास आंवटित हो चुके है। अभी 2 आवासीय फ्लैट है। इस सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र मे आवासीय फ्लैट के लिए विभिन्न युद्ध आपरेशनों मे शहीद सैनिको के आश्रित वीरांगनाएं जो स्वयं अधयन ट्रेनिंग पाप्त कर आत्म निर्भर होना चाहती है अथवा बच्चा को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द मे अस्थाई रूप से सुविधा पाप्त करना चाहती है। के लिए आवेदन पत्र सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास में स्वंय उपस्थित हो कर प्राप्त कर सकती है।
इस छात्रावास के विभिन्न युद्ध आपरेशनों के शहीद सैनिको की विधवाओ भूतपूर्व उत्तपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की स्कूल अथवा कालेज मे अध्यनरत पुत्रियों (छात्राओं) को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु 64 छात्राओके लिए आवासीय सुविधा है । जिसका मात्र 700 रु प्रतिमाह के शुल्क पर ड्रोमिटी में प्रत्येक छात्रा हेतु अलग अलग बैड, कुर्सी, टेबल एवम आलमारी की सुविधा दी जाती है । शुरू में 2000 अमानत राशि जमा करानी होगी जो कि प्रवेश की समाप्ति पर वापस कर दी जायेगी। छात्रावास सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास में स्वंय उपस्थित होकर प्राप्त कर सकती है ।