झुंझुनूं, जिले में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे बच्चें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कहीं बाहर जाकर तैयारी करना चाहते हैं उन बच्चों के लिए अंबेडकर भवन झुंझुनूं में 20 मई को आवाम महा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया था। सीताराम बास बुडाना एवम् राजेश हरिपुरा ने बताया कि राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की तैयारी करने वाले जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उनको अंबेडकर भवन झुंझुनूं बुलाकर सामान्य फिजिकल करके परिणाम घोषित किया जाएगा। इसलिए जिन बच्चों ने परीक्षा दी है उन बच्चों को 25 मई को सुबह 11 बजे अंबेडकर भवन झुंझुनूं पहुंचना है। जो बच्चे सामान्य रूप से फिजिकल में सही पाए जाएंगे उन बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर के टॉप 10 बच्चों का चयन किया जाएगा। तथा उनका ग्रुप की तरफ से सम्मान भी किया जाएगा। उन सभी बच्चों का एक वर्ष के लिए रहना,खाना,कोचिंग की तरफ से निशुल्क रहेगा जब तक वो सरकारी नौकरी में नहीं लग जाए। आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के जिन बच्चों के माता पिता नहीं है और परीक्षा में सम्मानजनक अंक प्राप्त करते हैं वो बच्चें भी द प्रकाश कोचिंग सीकर में निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे।