सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर में विक्रम गैस गोदाम के पीछे, राधाकिशनपुरा, सीकर के निवासी विजेन्द्र कुमार शर्मा सेवानिवृत, इन्सपेक्टर, पीएचईडी एवं उनकी पत्नी पुष्पा शर्मा सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा मृत्यु उपरान्त देहदान किये जाने का संकल्प पत्र डॉ0 के.के. वर्मा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर की उपस्थिति में भरा गया।
इस अवसर पर उनसे देहदान की प्रेरणा कहॉ से मिली पूछे जाने पर उन्हाेंने बताया कि देहदान किये जाने की उनकी और उनकी पत्नी की काफी समय से इच्छा थी एवं उनके पड़ोसी बनवारी लाल बराला, सेवानिवृत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय, सीकर द्वारा उन्हे प्रोत्साहित किया गया, जिस पर उन्होंने इस के लिए शीघ्र निर्णय लिया ताकि उनकी मृत्यु के उपरांत उनकी देह मेडिकल छात्राें के शिक्षा के लिए काम आ सके और श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज में देहदान करने से मेडिकल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा में काम आएगा। देहदान करने वाले दम्पति ने यह भी कहा कि हमारे देहदान के संकल्प से प्रेरणा लेकर और भी लोग देहदान के लिए आगे आयेगे।
इस अवसर पर डॉ0 सरयू सैन, सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी एवं डॉ0 के.के. वर्मा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर द्वारा दम्पति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इन्हे देखकर समाज के अन्य लोग भी प्रोत्साहित होकर देहदान के लिए आगे आयेगे।