ताजा खबरनीमकाथाना

विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का रिटर्निंग अधिकारी ने किया निरीक्षण

चुनावी तैयारी को लेकर फील्ड स्टाफ को दिए आवश्यक निर्देश

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो पालन – दिलीप सिंह राठौड़

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार श्रीमाधोपुर कैलाश पाल सिंह तथा नायब तहसीलदार अजीतगढ़ कैलाश मीणा सहित अधिकारियों ने 55 संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में एक मतदान केंद्र S-2 स्तर का है और शेष 54 मतदान केंद्र S-3 लेवल के हैं ।

उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बूथ संख्या 16,22,24,62,69, 72,81,82,91,189,191 कुल 11 मतदान केंद्रों, तहसीलदार श्रीमाधोपुर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बूथ संख्या 2,3,4,98,101, 103,106,108,111,112, 115,117,120,122,124, 125,127,128,132,135 137,139 कुल 22 मतदान केंद्रों, नायब तहसीलदार श्रीमाधोपुर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बूथ संख्या 141,144,155,157,159, 165,178,179,186,188, 199,201 कुल 12 मतदान केंद्रों, तथा नायब तहसीलदार अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बूथ संख्या 33, 35,47,26, 28, 217,224,237,245,239 कुल 10 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि निरीक्षण दल ने क्लस्टर ऑफिसर्स एवं उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं तथा बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । निरीक्षण दल प्रभारी अधिकारियों ने बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों, कृषि पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की । उन्होंने चुनाव कार्य प्रबंधन में लगे सभी कार्मिकों को परस्पर समन्वय व सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ।

इसके अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन कार्य के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना में निर्धारित समयावधि में कार्य संपादित करें।

Related Articles

Back to top button