सीकर, राजस्व मंत्राी रामलाल जाट 16 फरवरी (बुधवार) को सिहोडी आएंगे। निजी सहायक निर्भय कुमार गीरी ने बताया कि राजस्व मंत्राी दोपहर 12 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे गोमावाली (सिहोडी) श्रीमाधोपुर सीकर पहुंचेंगे तथा शिवराम सिंह भावरिया के यहां समाजिक समारोह में भाग लेंगे। राजस्व मंत्राी जाट गोमावाली सिहोड़ी से अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।