सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाटूश्यामजी में कानून व्यवस्था बनाए रखने और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.यादव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाटू से दांता रोड़ का टेंडर जारी कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करावे, साथ ही सड़कों के गड्ढों को भरवाने और हाई मास्क लाइट लगवाने तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइनेज लगवाएं। अधिशाषी अधिकारी खाटूश्यामजी को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा पार्किंग व्यवस्था में काम करने वाले कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करके उन्हें आईडी कार्ड जारी किए जाएं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बुरा बर्ताव ना हो। मंदिर मूर्ति की जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने तथा नए भवनों के निर्माण कार्यों से पहले प्रशासन से अनुमति लेने। पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, टॉयलेट और डस्टबिन की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ यादव ने डीटीओ सीकर को निर्देशित किया कि नॉन पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क करने वालों के विरूद्ध चालान बनाए जाएं तथा ई-रिक्शा के लिए सड़क मार्ग निर्धारित कर उनका रूट तय किया जाए। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने अधिशाषी अधिकारी रींगस के बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान खाटू के अंदर संचालित छोटी-छोटी पार्किंग्स को बंद करने तथा शहर के बाहर की तरफ नई और बड़ी पार्किंग की व्यवस्था करने तथा खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने और धर्मशालाओं की कम संख्या के कारण मंडा रोड पर नए सरकारी गेस्ट हाउस के निर्माण तथा झुग्गी— झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का सर्वे कर उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था करने से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गई।
इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, एसडीएम दांतारामगढ़ राकेश कुमार, श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, संतोष शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया, अधिशाषी अधिकारी खाटूश्यामजी अरुण शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान, एपीआरओ राकेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।