संभागीय आयुक्त ने अवैध माइन्स को सीज करने के दिये निर्देश
नीमकाथाना, सरकार के निर्देशों पर अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए जिले में 15 जनवरी से अभियान चलाया जा रहा है। अवैध खनन पर चल रहे अभियान की समीक्षा बैठक गुरुवार को संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने अवैध माइंस को सीज करने एवं अभियान के दौरान सीज गए किए गए स्टॉक की नीलामी करने के निर्देश दिए । परिवहन विभाग के अधिकारियों से जिले में चल रहे ओवरलोड वाहनों पर किए गए चलानो के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाए । उन्होंने खान, राजस्व, परिवहन, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि टीम वर्क के साथ कठोतम कार्यवाही की जाए ताकि खनन माफिया अवैध खनन संचालित करने की दोबारा हिम्मत ही नहीं कर सके ।बैठक में आईजी सत्येंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के साथ ही अवैध खनिज भंडारण करने वालों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाए । बैठक में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि अभियान की शुरुआत अच्छी है । जिले की संयुक्त टीमों के द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने बताया कि अवैध खनन वाले क्षेत्र के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे जिनसे उन क्षेत्रों को लीज पर दिया जा सकेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने क्रशर्स पर भी किए जाने वाले अवैध स्टॉक की जांच करने एवं अवैध खनन में काम में लिए जाने वाले बड़ी मशीनों एवं उपकरण की जब्ती जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए ।
बैठक में एडीएम अनिल महला, एडिशनल एसपी शालिनी राज, श्रीमाधोपुर एसडीम दिलीप सिंह, नीमकाथाना एसडीम राजवीर सिंह, खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, उदयपुरवाटी एसडीएम कल्पित शिवरान, डीसीएफ नीमकाथाना राजेंद्र हुड्डा, डीसीएफ सीकर वीरेंद्र सिंह, डीसीएफ झुंझुनू बनवारी लाल नेहरा, झुंझुनू के खनन अभियंता डी एस मीना, नीमकाथाना के सहायक खनिज अभियंता अमीचंद दुहरिया, सहायक खनिज अभियंता प्रमोद कुमार बलवदा, सीकर खनिज अभियंता रामलाल सिंह सहित परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।