ताजा खबरसीकर

सीकर एवं नीमकाथाना जिले के विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की

सीकर, सीकर एवं नीमकाथाना जिले के 12 ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, लेखा शाखा, निर्माण शाखा की बैठक का आयोजन एडीपीसी कार्यालय में किया गया। बैठक में संयुक्त निदेशक बी.एल. स्वामी, सीडीईओ शीशराम कुल्हरी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश कुमार लाटा द्वारा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से विभिन्न गतिविधियों जैसे बालिका शिक्षा, प्रशिक्षण, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, व्यावसायिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, ट्रांसपॉट वाउचर आदि की जिला स्तर से राशि ब्लॉक को जारी कर दी गई हैं। समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त गतिविधियों की राशि आगामी दो दिवस में सम्बन्धित विद्यालयों को जारी करके प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2024 से राइजिंग राजस्थान तथा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक आयोजन में शिक्षा विभाग का सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये हैं। जिले की 105 विद्यालयों में 210 स्मार्ट क्लासेज के लोकार्पण की तैयारी तथा निर्माण बजट घोषणा के अन्तर्गत योजनाओं, भवनों के शिलान्यास, लोकार्पण की तैयारी के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में APAAR पंजिकरण में निजी विद्यालयों की न्यून प्रगति को गंभीरता से लिया गया है। राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर एवं शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के निदेशों की पालना में APAAR में न्यून प्रगति वाले विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस तथा निजी विद्यालय को आगामी सात दिवसों में अपेक्षित प्रगति नहीं करने, निर्देशों की अवहेलना करने की स्थिति में विद्यालयों के नाम जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला निष्पादक समिति को अवगत करवाते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को इनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिये प्रस्ताव भेजा जायेगा।

बैठक में जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से विक्रम सिंह शेखावत, रामेश्वर बिजारणियां, रामचन्द्र सिंह, राकेश कुमार सहायक निदेशक, कार्यक्रम अधिकारी परमेश्वर लाल, रामसिंह, राजेश कुमार, मुकेश सिंह, इन्द्राज देवी, खुमाराम (एईएन) आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button