झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत पातुसरी में की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने

झुंझुनू, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत पातुसरी में रात्रि चौपाल के दौरान उनकी जन समस्याएं सुनी तथा उपस्थिति अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए, जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को सूचित कर उनको लाभ उठाने की अपील की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश गौड़ ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा-जिसमें उद्यानिकी सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने उद्यानिकी से संबंधित विभिन्न योजनाओं बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए उसका पूर्ण तरीके लाभ उठाने की अपील की, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर ने पंचायत पातुसरी में मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 100% रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्राम पंचायत वासियों से अपील की और अधिकारियों का सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ विकास अधिकारी सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button