ताजा खबरसीकर

रींगस नगरपालिका ने 4 किलोमीटर लंबी रेड कारपेट  पदयात्रियों की सुविधा के लिए बिछाई 

सीकर, श्री श्याम बाबा के इस वर्ष के वार्षिक फाल्गुन मेले में पूरे भारतवर्ष से श्याम भक्तों का पूरे जोश और भक्ति से आगमन हो रहा है। श्याम भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन  ने सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नही रखी जा रही है।

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि  मंगलवार को नगर पालिका रींगस  द्वारा पैदल आने वाले श्याम भक्तों की सुविधा के लिए नगर पालिका सीमा लाखनी मोड़ तक 4 किलोमीटर का रेड कारपेट बिछाकर आवागमन में सुविधा प्रदान की गई है ताकी पैदल आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।  

जिला प्रशासन सीकर  की मुहिम “श्याम भक्त नंगे पांव आएगा तो सही पर नंगे पांव जाएगा नहीं”

 जिला प्रशासन सीकर  की मुहिम “श्याम भक्त नंगे पांव आएगा तो सही पर नंगे पांव जाएगा नहीं” की तर्ज पर लाला मांगीराम धर्मशाला के पास गुम हुए जूते चप्पलों के पेयर बनाकर नंगे पांव जाते हुए श्याम भक्तों को वितरित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button