अपराधताजा खबरसीकर

रींगस थाने की 2 दिन में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

अलग-अलग कार्यवाही में दो आरोपी गिरफ्तार

रींगस,[अरविन्द कुमार] रींगस पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भारणी में गुरुवार सांयकालीन गश्त के दौरान पुलिस को मुखबीर से अवैध शराब बेचने की सूचना मिली, सूचना की तस्दीक करने पर भारणी स्टैंड से भारणी गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर थड़ी दिखाई दी जिसमें 32 पेटी शराब की पाई जाने पर शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जप्त की गई। हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध शराब तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान में कार्यवाही करते हुए भारणी गांव से 32 पेटी अंग्रेजी व देसी अवैध शराब बेचते हुए आरोपी मुकेश (27) पुत्र पोखर मल जाट निवासी दादियारामपुरा को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्यवाही भी आज ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल के नेतृत्व में महरोली ग्राम में की गई। जिसमें 4 पेटी देसी शराब, 5 पेटी बियर व 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त कर आरोपी भंवर सिंह (47) पुत्र इंद्रसिंह राजपूत निवासी मऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1280 रुपए अवैध शराब बिक्री के जब्त किए गए। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ दोनों प्रभावी कार्यवाही हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल के नेतृत्व में पुलिस वाहन चालक सत्यनारायण शर्मा, कांस्टेबल जोगेंद्र जैफ, कांस्टेबल हेतराम व महिला कॉन्स्टेबल विद्या के द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button