चूरू, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चूरू जिले के लिए गौरव के अनेक क्षण आए। जिले के गांव कड़वासर की सफल उद्यमी कड़वासर के मीनाक्षी स्वयं सहायता समूह की सदस्य बीडीएसपी सुमन देवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया। इस दौरान सुमन देवी ने समूह द्वाराकिए जा रहे कार्यों, महिलाओं द्वारा बनाए उत्पादों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू के चंदन शिल्पी विनोद जांगिड़ द्वारा बनाई गई अनूठी कलाकृति चंदन की तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।