गाड़ी हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे के झुंझुनू स्टेट हाईवे पर नई सब्जी मंडी चौराहे पर देर रात को एक अट्ठारह चक्का ट्रोला के अचानक सामने से गाय आने पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे पल्टी खाने पर ड्राइवर चोटिल हो गया। जानकारी के अनुसार देर रात को पशु खल चारे से भरा ट्रोला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे डिवाइडर पर लगे बिजली के दो पोल टू कर क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही 18 चक्का ट्रोला अभी तक पल्टी खाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रोला चालक भी पल्टी खाने से जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घायल चालक को उदयपुरवाटी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पशु खल चारे से भरा ट्रक गुजरात से भर कर आया था जो गुढ़ा गोड़जी जा रहा था। ट्रोले के पल्टी खाने से मौके पर झुंझुनू स्टेट हाईवे वन साइड अवरुद्ध पड़ी है। जिससे अन्य वाहन चालकों को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन को सूचना के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक वहां से नहीं हटाया गया है। आपको बता दें कि आए दिन झुंझुनू सीकर स्टेट हाईवे तथा सीकर दिल्ली स्टेट हाईवे पर लगे विद्युत पोल काफी जगहों से ऐसी दुर्घटनाओं से टूट चुके हैं। जिससे नगर पालिका में रात्रि को अंधेरा छाया रहता है। यही वजह है कि बार-बार ऐसी दुर्घटनाएं घटती रहती है। क्योंकि दुर्घटनाओं में टूटे हुए पोलों को वापस सही नहीं करने के कारण आए दिन अंधेरे में आवारा पशु आने से दुर्घटनाएं होती रहती है। जिससे स्थानीय लोग तथा राहगीर को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन समय रहते जल्द विद्युत पोलों को सही करवाएं अन्यथा कभी भी किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।