प्रशासन की उदासीनता व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] इलाके के कोछोर से खंडेलसर होते हुए रानोली जाने वाली सड़क शासन प्रशासन की उदासीनता व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते दरिया में तब्दील हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों में से एक है जो करीब 5 वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण खुर्द बुर्द हो चुकी है और खंडेलसर ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा गांव के नजदीक तो रोड़ पर गहरा पानी भर जाने से यह हादसे को निमंत्रण देती नजर आ रही हैं। सड़क पर एक तो गहरे गड्ढे हैं और दूसरा पानी भर जाने से वह गड्ढे दिखाई नहीं देते इसलिए बाइक सवार प्रतिदिन अनेक बार गिर कर चोटिल हो जाते हैं। वही रघुनाथपुरा के पास सड़क पर गहरा पानी भरने से साइलेंसर में पानी भर जाने के कारण दर्जन भर से ज्यादा बड़ी गाड़ियो के इंजन सीज भी हो गए। इसी स्थान पर सड़क पर एक तरफ गहरा गड्ढा हो चुका है तो दूसरी तरफ बिजली बोर्ड की डीपी लगी हुई जिससे बड़े हादसे की भी संभावना बनी हुई हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को और सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस सड़क पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।