वही कारी व निवाई गांव के लोगो ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन
झुंझुनू , आज शुक्रवार को सुबह सुबह ही शहर के रोड नंबर 3 पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जिसमें हीरालाल खटीक वार्ड नंबर 23 की ट्रक द्वारा एक्सीडेंट होने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हीरालाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था और वह अपने परिवार का एकमात्र ही कामकाज करने वाला सदस्य था। इसी को लेकर आज खटीक समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के आवास पर जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपकर रिवाल्विंग फंड से सहायता राशि स्वीकृत करने की मांग की। ज्ञापन में 500000 रु की सहायता राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है। मृतक के भतीजे ने बताया कि मृतक के परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है वही मृतक के 22 वर्ष की लड़की भी है। वही दूसरे मामले में ग्राम पंचायत निवाई के ग्रामीणों द्वारा भी जिला कलेक्टर को रास्तें का अतिक्रमण हटाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत कारी में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रास्ते का चालू कार्य बुगाला सीमा से मीणा की ढाणी होते हुए ग्राम पंचायत निवाई के राजस्व ग्राम भगेरा में आता है जिसका पिछले 12 दिनों से कार्य बंद पड़ा है जिसका कारण अतिक्रमण को बताया गया है। जिला प्रशासन से रास्ते का अतिक्रमण हटाकर नरेगा कार्य पुनः चालू करवाने की मांग की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कारी के लोगों ने भी रास्ते में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गांव भगेरा से बुगाला जाने वाले आम रास्ते पर किसानों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर रखा है जिससे नरेगा का रास्ता दुरस्तीकरण कार्य भी पिछले 12 दिनों से बंद पड़ा है मजदूर बैठे हैं। जिनसे उनकी मजदूरी के भुगतान पर भी संकट है। प्रशासन से अतिक्रमण को हटा कर रास्ता दुरुस्त करने की मांग की गई है।